तलोजा रसायन कंपनी में लगी भीषण आग

 09 Feb 2021  1205

 संवाददाता/in24न्यूज़/नवी मुंबई    

  महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तलोजा इलाके में  एक कैमिकल फैक्‍टरी में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल के लगभग 12 वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार इस  हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि आग 34 नंबर प्लांट में दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर लगी थी. फैक्‍टरी में रखे ज्‍वलनशील रसायन के कारण ये आग देखते ही देखते ही फैल गई, जिसकी वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा. ड्रम में रसायन भरे होने के कारण धमाका होने की बात भी सामने आयी, जिसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी. 

          गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले ही मुंबई के मानखुर्द इलाके में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग लगते ही काले धुएं का गुबार आसमान में चारों तरफ फैल गया था. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल के 19 वाहन मौके पर पहुंच गए थे जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. एहतियातन आसपास के इलाकों को भी खाली करवा लिया गया था. बता दें कि मुंबई से अक्‍सर आग लगने की खबरें आती रहती हैं, इन आगजनी की घटनाओं से अब तक काफी जान माल का नुकसान हो चुका है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ज्यादा ज्वलनशील और विस्फोटक जैसे मामलों में बार-बार लापरवाही क्यों देखने को मिलती है ?