आतंकी हमले से पाकिस्तान में दस पुलिसकर्मियों की मौत

 05 Feb 2024  940

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
आम चुनाव से ऐन पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों से निपटने के लिए स्पेशल यूनिट भी तैनात की गई, इसके बावजूद उस दस्ते को ही आतंकियों ने निशाने पर ले लिया। दरअसल आतंकियों को खबर मिली कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर स्थित एक पुलिस थाने में स्पेशल यूनिट का दस्ता रुका हुआ है। इसके बाद आतंकवादियों ने थाने पर ही धावा बोल दिया। इस हमले में दस पुलिसकर्मी मारे गए और छह  घायल हो गए।  गौरतलब है कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर बलूचिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों से निपटने के लिए विशेष पुलिस यूनिट तैनात की गई है। ऐसी एक स्पेशल यूनिट नंबर-14 पुलिस थाने में ठहरी थी। सोमवार सुबह आतंकवादियों के एक गुट ने इस थाने पर हमला बोल दिया। पहले उन्होंने थाने पर स्नाइपर राइफल से हमला किया और फिर उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए थाने के अंदर घुस गए। इस दौरान उन्होंने कई हथगोले भी थाने पर फेंके। जानकारी के मुताबिक, ढाई घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई। जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पाकिस्तानी एजेंसियों ने इलाके के चारों ओर घेराबंदी कर दी है और भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में जिस तरह आतंकियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं उसका नुकसान पाकिस्तान को ही उठाना पड़ रहा है।