पाकिस्तान में ब्लास्ट के बाद 25 की माैत, 40 घायल

 07 Feb 2024  554

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
कल पाकिस्तान में आम चुनाव होने से ठीक पहले आज बलूचिस्तान में ब्लास्ट हुआ है। पिशिन शहर में हुए इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हैं। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर ब्लास्ट हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। वहीं, दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह में JUI-F पार्टी के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में दस लोगों की मौत हुई है, जबकि दस घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 25 लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह पाकिस्तान में मकरान डिवीजन के विभिन्न इलाकों और बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी में उम्मीदवारों के दफ्तरों और मतदान केंद्रों को निशाना बनाकर कम से कम नौ ग्रेनेड हमले किए गए। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने क्वेटा के बाहरी इलाके में स्थित किल्ली अहमदजई के एक सरकारी स्कूल पर हथगोले फेंके। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेनेड स्कूल के प्रांगण में फटा, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पसनी में एक सरकारी स्कूल पर भी हमले को विफल कर दिया, जहां बाग बाजार सरकारी स्कूल के पास एक विस्फोटक मिले थे। बाद में बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया। चुनाव से ठीक पहले ऐसे ब्लास्ट से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।