ट्विटर पर लगा सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप

 04 Jul 2021  913

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ट्विटर इनदिनों लगातार विवादों में बना हुआ है। माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंडिया एक और नई परेशानी में घिर गया है। अब दिल्‍ली पुलिस के साइबर सेल में ट्विटर और उसके एमडी मनीष माहेश्‍वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें दोनों पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। खबरों के मुताबिक़ यह शिकायत वकील आदित्‍य सिंह देशवाल की ओर से दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने एथीस्‍ट रिपब्लिक नामक हैंडल द्वारा साझा की गई एक पोस्‍ट पर आ‍पत्ति जताई है। शिकायत में कहा गया है कि ट्विटर यूजर की ओर से पोस्ट की गई सामग्री न केवल अपमानजनक थी, बल्कि समाज में भय, शत्रुता, द्वेष, दुर्भावना, झुंझलाहट, असुविधा, खतरे, बाधा, अपमान, चोट और अपराध के उद्देश्य से पोस्ट की गई है।  वकील ने शिकायत में यह भी कहा है कि यहां यह उल्लेख करना भी अनुचित नहीं होगा कि ये पोस्ट उक्त ट्विटर यूजर द्वारा जानबूझकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हमारी धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के लिए डाली गई हैं।  शिकायतकर्ता ने ट्विटर कम्‍यूनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लि., ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्‍वरी, ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर शगुफ्ता कामरान के साथ ही रिपब्लिक एथिस्‍ट के संस्‍थापक आर्मिन नवाबी और सीईओ सुसैन मैकिंटार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।  वकील ने शिकायत में कहा है कि ट्विटर ने एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया इंटरमीडियरी के रूप में ऐसी सामग्री को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वह भारतीय कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए अपराध के एक सहयोगी के रूप में काम कर रहा है और इस तरह की ईशनिंदा और अपमानजनक सामग्री दिखा रहा है। ब हाल के दिनों में ट्विटर ने जान बूझकर कुछ ऐसी गलतियां की है जिससे  छवि खुद खराब हुई है।