वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आया एक ख़ास नया फ़ीचर

 13 Nov 2021  1299

संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोशल नेटवर्किंग में वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वैसे तो इस ऐप के सभी फीचर यूज़र्स के लिए बहुत काम के होते हैं, लेकिन इसका लास्ट सीन फीचर लोगों के लिए कभी-कभी परेशानी खड़ी कर देता है। खासतौर पर तब जब आप किसी को मैसेज नहीं करना चाहते हैं। ऐप में ब्लू टिक और लास्ट सीन को ऑफ या ऑन करना ऑप्शन दिया गया है, लेकिन ये काफी लिमिटेड है। अब नए अपडेट में वॉट्सऐप नया प्राइवेसी ऑप्शन लाने के लिए तैयार है, जिससे यूजर तय कर सकेंगे कि कौन उनका लास्ट सीन देख सकता है और कौन नहीं! इसका मतलब ये हुआ कि यूज़र्स कुछ लोगों से भी अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर अभी बीटा वर्जन में पाया गया है। लास्ट सीन बहुत काम का फीचर है जिससे ये पता चल जाता है कि जिसे हम मैसेज भेज रहे हैं या भेजना चाहते हैं वह आखिरी बार कब ऑनलाइन हुआ था, और कोई भी नहीं चाहता कि रिसीवर ऑनलाइन रहते हुए भी आपके मैसेज का रिप्लाई न करें। WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है और साथ ही स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये फीचर एंड्रॉयड ऐप पर कैसा दिखेगा। मौजूदा समय में अगर यूज़र अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते हैं तो उन्हें, सेटिंग्स में जाना होता है, उसके बाद अकाउंट में जाकर, प्राइवेसी पर जाना होता है, और इसके बाद यहां लास्ट सीन का ऑप्शन मिलता है। यहां यूज़र्स को तीन ऑप्शन एवरीवन, माई कॉन्टेक्ट्स और नोबडी मिलते हैं। नए अपडेट के बाद यूज़र्स को माई कांटेक्ट एक्सेप्ट भी मिलेगा। वॉट्सऐप में ये चौथा ऑप्शन यूज़र्स को चुने गए कॉन्टैक्ट से भी लास्ट सीन छुपाने की अनुमति देगा। ये बिलकुल वैसा ही है जैसा यूज़र्स अभी तक प्रोफाइल फोटो देखने और अबाउट के लिए सेट कर सकते हैं। यानी आपको अपने वॉट्सऐप पर एक नयापन महसूस हो सकता है!