स्मार्ट मिरर से घर बैठे योग की ट्रेनिंग
14 Oct 2019
2385
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज तकनीक के मामले में पूरी दुनिया ने तरक्की की है. ऐसे ऐसे यंत्र और उपकरण सामने आ रहे हैं जिसकी कल्पना शायद ही कभी एक इंसान ने की हो. अब एक ऐसा स्मार्ट मिरर आने वाला है जिसके माध्यम से घर बैठे फिटनेस और योग की ट्रेनिंग ली जा सकेगी. गौरतलब है कि तकनीक के दौर में ऐसे डिवाइसेज आ गए हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बहुत आसान बना दिया हैं. इसके साथ ही लोगों को इतनी सुख-सुविधाएं दी हैं, जिनके बारे में सोच भी नहीं सकते थे. अब लोग स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं. इस कड़ी में जल्द ही खास तकनीक से लैस स्मार्ट मिरर ग्लोबल बाजार में एंट्री करने वाला है.
दरअसल, इंटरेक्टिव फिटनेस कंपनी ने मिरर की तरह दिखने वाला एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो यूजर्स के बहुत काम आएगा. साथ ही इस स्मार्ट मिरर में एलसीडी में डिस्प्ले दिया गया है और यह डिवाइस पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करेगा. इतना ही नहीं यह गैजेट यूजर्स को फिटनेस ट्रेनिंग देने के साथ कसरत के लिए मोटिवेट भी करेगा. प्राइस की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है, लेकिन कंपनी इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. यूजर्स इस डिवाइस को एप की सहायता से ऑपरेट कर सकेंगे. यह गैजेट यूजर्स को योगा और स्ट्रेंथ की ट्रेनिंग देगा. साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में कैमरा, ऑडियो प्लेटफॉर्म और माइक्रोफोन दिया जाएगा. इसके अलावा लोगों को स्मार्ट मिरर में एक्सरसाइज से जुड़ी अहम जानकारी भी मिलेगी.