अब पौधे भी लेने लगे सेल्फ़ी

 23 Oct 2019  1947

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीक की दुनिया में इतनी ज़्यादा तरक्की हो गई है कि कभी-कभी यकीन नहीं होता! क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आज के दौर में कोई पौधा भी सेल्फी ले सकता है! जी हां, यह बिलकुल सही है कि ऐसा संभव हो पाया है. गौरतलब है कि लंदन में एक पौधे ने हाल ही में दुनिया की पहली सेल्फी ली है. चिड़ियाघर में मौजूद यह पौधा खुद से एनर्जी जनरेट करता है और हर 20 सेकंड में फोटो कैप्चर करता है. वैज्ञानिकों का कहना है यह वाइल्ड लाइफ की मॉनिटरिंग करने का बेहतरीन तरीका है. इसकी मदद से कई तरह के शोध को बढ़ावा मिलेगा. जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन के मुताबिक, पौधे में लगा पावर कैमरा और सेंसर, सेल्फी लेने में मदद करते हैं.  लंदन के चिड़ियाघर में जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने माइक्रोबियल फ्यूल सेल विकसित की थी. यह एक तरह की डिवाइस है जो माइक्रोऑर्गेनिज्म की उपस्थिति में केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलती है. शोधकर्ताओं का कहना है कैमरे की मदद से जंगल के ऐसे हिस्से पर नजर रखी जा सकती है जहां आसानी से पहुंचना मुमकिन नहीं होता.  वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तकनीक का इस्तेमाल ऐसे पौधों में किया गया है जो छायदार जगह में लगे होते हैं, जैसे फर्न. ऐसे पौधे खास तरह की ऊर्जा रिलीज करते हैं, इसका इस्तेमाल पौधे में लगे कैमरे और सेंसर ईधन की तरह करते हैं.