व्हाट्सएप जल्द लाएगा डार्क मोड फीचर
05 Nov 2019
2096
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज अधिकतर लोग व्हाट्सएप का जमकर इस्तेमाल करते हैं, समय-समय पर इसे अपडेट भी किया जाता रहा है. गौरतलब है कि इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को एप्प में शामिल करती रहती है. रात के समय व्हाट्सएप का उपयोग आसानी से करने के लिए अब इस एप्प में डार्क मोड फीचर शामिल होने वाला है. काफी समय से कम्पनी इस फीचर पर काम कर रही है. इस बात की सबसे पहले जानकारी व्हाट्सएप से जुड़ी खबरें मुहैया कराने वाली एक वैबसाइट द्वारा दी गई है. उसके अनुसार व्हाट्सएप में जो डार्क मोड फीचर शामिल होगा वह तीन कॉन्फिगरेशन्स को सपोर्ट करेगा. वैबसाइट ने डार्क मोड फीचर को लेकर जिन दो कलर थीम्स को तस्वीर के जरिए दिखाया है उनमें हल्का फर्क देखा जा सकता है. इनमें से पहले थीम में टेबल और सेल के बैकग्राउंड में डार्क कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, दूसरे में सॉफ्ट डार्क कलर्स देखे जा सकते हैं. कुछ महीनों से व्हाट्सएप के नए डार्क मोड फीचर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. हाल ही में फेसबुक की स्वामित्व वाली एप्प इंस्टाग्राम ने आईओएस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डार्क मोड फीचर को रोलआउट किया है. वहीं बात की जाए फेसबुक की तो फेसबुक ने भी अपने वैब यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को रोलाउट करना शुरू कर दिया है.