चीन में 18 साल से काम उम्रवाले नहीं खेल पाएंगे वीडियो गेम

 15 Nov 2019  1946

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल के बच्चे पूरी दुनिया में इंटरनेट और वीडियो गेम के चक्कर में फंसे हुए हैं, इससे जहां उनकी पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ता है, वहीं उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. चीन तकनीकी मामले में लगातार तरक्की कर रहा है, वहीं चीन की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर ऑनलाइन गेम खेलने पर रोक लगा दी है. चाइनीज सरकार ने बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के दौरान 18 साल से कम उम्र के बच्चे ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकेंगे. साथ ही सप्ताह के अंत और छुट्टियों में सिर्फ तीन घंटे ऑनलाइन गेम खेलने की इजाजत मिलेगी.  मोबाइल पर वीडियो गेमिंग और ऑनलाइन गेमिंग की लत से बच्चों में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. कई बच्चों की गर्दन में दर्द की शिकायत हो रही है तो कईयों की आंखों खराब हो रही हैं. इसके अलावा बच्चों को पीठ में दर्द की शिकायतें सामने आ रही हैं. बता दें कि चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग बाजार है, जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है.