दुनियाभर में कई स्मार्टफोन में वॉट्सऐप बंद होगा

 12 Dec 2019  1986

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज के दौर में ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्क से जुड़े हैं. इनमें वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले और भी अधिक हैं, मगर अब वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, कंपनी 31 दिसंबर, 2019 के बाद दुनियाभर में कई स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप बंद करने जा रही है. वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद विंडोज स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. साथ ही, कुछ एंड्रॉयड और आईफोन पर भी ये काम नहीं करेगा. फेसबुक ने इस बारे में बताया कि 2020 की शुरुआत में दुनियाभर में कई स्मार्टफोन में वॉट्सऐप बंद कर दिया जाएगा. वहीं, 1 फरवरी, 2020 से ऐसे आईफोन जो आईओएस 8 या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं, उन पर भी बंद कर दिया जाएगा. वहीं, ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जिनमें वर्जन 2.3.7 या उससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है, उन पर भी वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. ऐसे यूजर्स को अपना वॉट्सऐप अकाउंट नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर शिप्ट करना होगा. इसके लिए वे फोन का ओएस बदलें या फिर नया स्मार्टफोन खरीदें. सबसे पहले विंडोज स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जाएगा. इसी महीने, माइक्रोसॉफ्ट भी विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद कर रही है.