जिओ के149 प्लान से बेहतर है एयरटेल का 219 वाला प्रीपेड प्लान
14 Dec 2019
2061
संवाददाता/in24 न्यूज़।
टेलिकॉम कंपनियों नई कॉल दरें लागू होने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्रीपेड प्लान्स पिछले प्रीपेड प्लान्स के मुकाबसे 39 से 43 फीसद तक ज्यादा कीमत में लॉन्च किए गए हैं। जहां अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डाटा के नाम पर भारतीय टेलिकॉम बाजार में कदम रखने वाली कंपनी रिलायंस जिओ अपने यूजर्स को अब अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग केवल अपने नेटवर्क पर ऑफर कर रही है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कंपनी अपने हर प्लान में कुछ सीमित मिनट्स ऑफर कर रही हैं। वहीं, पुरानी टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया अपने यूजर्स को हर नए प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर कर रही है।रिलायंस जिओ ने नई दरें लागू होने के बाद 149 वाला एक और नया प्लान हाल ही में लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही साथ इस प्लान में यूजर्स को केवल अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए केवल 300 फ्री मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं। Jio अपने इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है