फेसबुक और इंस्टाग्राम से नौ सौ फर्जी खाते हटाए गए

 21 Dec 2019  2017

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्क पर सक्रिय रहनेवालों के लिए फेसबुक एक बड़ा माध्यम है. मगर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर इस माध्यम का बेख़ौफ़ इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम से 900 से अधिक फेक अकाउंट्स, पेजों और ग्रुप्स को हटा दिया है. फेसबुक का कहना है कि इन खातों का इस्तेमाल यूजर्स को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा था. इन खातों की प्रोफाइल फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई थी. फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित किये गए खाते, ग्रुप और पेज 'द ब्यूटी ऑफ लाइफ' मक एक नेटवर्क से जुड़े थे. एक समाचारपत्र के अनुसार इस नेटवर्क से राष्ट्रपति ट्रम्प के महाभियोग, रूढ़िवादी विचारधारा व्यापार से सम्बंधित मुद्दों पर सामग्री प्रसारित की जा रही थी. इनमें 610 फेसबुक खाते, 89 फेसबुक पेज, 156 ग्रुप्स और 72 इंस्टाग्राम खाते शामिल थे. इनसे प्रसारित सामग्री में डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन और चीनी सरकार का विरोध किया जा रहा था. शुक्रवार को फेसबुक द्वारा हटाए गए खाते, एक नेटवर्क का हिस्सा थे जो आम तौर पर राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थन में और चीनी सरकार के खिलाफ पोस्ट किए गए थे, विशेषज्ञों का कहना है कि इन खातों की समीक्षा की गई. कहा गया है कि इन खातों ने बीएल नामक वेबसाइट के लिंक को बढ़ावा दिया जा रहा था. फेसबुक ने कहा कि अकाउंट्स अमेरिका स्थित एपोच मीडिया ग्रुप से जुड़े थे, जो ट्रम्प समर्थक माना जाता है. फेसबुक ने एक बयान में कहा कि हमारी जांच ने इस गतिविधि को अमेरिका के मीडिया संगठन एपोक मीडिया ग्रुप और वियतनाम में काम करने वाले व्यक्तियों से जुड़ा पाया. बीएल अब फेसबुक से प्रतिबंधित है. फेसबुक का कहना है कि इन खातों में इस्तेमाल की गई प्रोफाइल पिक्चर्स में लोगों के मुस्कुराते चेहरे दिखाई देते थे. लेकिन फेसबुक और अन्य शोधकर्ताओं के अनुसार ये लोग हैं ही नहीं.