व्हाट्सऐप में नंबर सेव करना होगा और आसान
29 Aug 2020
1582
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्किंग के ज़माने में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जबरदस्त तरीके से हो रहा है. इसकी मदद से लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ जाते हैं। दरअसल, व्हाट्सऐप अब शीघ्र ही मोबाइल में नंबर को सेव करने के लिए आसान पद्धति को जोड़ने जा रहा है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप लंबे वक्त से क्यूआर कोड पर शोध कर रहा है। इसके जरिए सरलता से मोबाइल में किसी कांटेक्ट नंबर को सेव किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप ने इस पर टेस्टिंग करते हुए यह फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को पिछले वर्ष ही प्रदान कर दिया गया था। ख़बरों के मुताबिक़ अब शीघ्र ही इसे आम यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है। व्हाट्सऐप की तरफ से सभी यूजर्स को उनका यूनीक क्यूआर कोड प्रदान किया जाएगा। जिसे दूसरे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके उनका नंबर सेव कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स की प्रोफाइल में व्हाट्सऐप एक क्यूआर कोड देगा। यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जाकर इस कोड को देख सकेंगे। जाहिर है व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होनेवाली है.