अब वॉट्सऐप देगा लॉग आउट की सुविधा
18 Feb 2021
1698
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से लोग लगातार जुड़े नज़र आते हैं. ऐसे में लगभग हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहा है. कई बार अधिक मैसेज के चलते लोग परेशान भी हो जाते हैं। अगर आप भी दिन भर आने वाले मैसेजे से परेशान हैं तो अब आपके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप नया फीचर लेकर आ रहा है। जहां आप फेसबुक-ट्विटर जैसे अन्य सोशल साइट्स की तरह इसे लॉग आउट कर सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वॉट्सऐप आए दिन अपने ऐप में अपडेट लाता रहता है। अब वॉट्सऐप अपने फीचर में लॉग आउट अपडेट ला रहा है। इससे यूजर्स अपने फोन पर ऐप से ही डायरेक्ट लॉग आउट कर सकेंगे। इस फीचर को अभी पब्लिक नहीं किया गया है और टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहत इसे अपडेट किया गया है। वेबटाइनफ़ो के मुताबिक, आईओएस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन 2.21.30.16 सामने आया है जिसमें लॉग आउट फीचर दिया गया है। खबर के मुताबिक, यह मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर का हिस्सा होगा और इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट कर सकेंगे। खबर के मुताबिक इसमें यूजर्स चार स्मार्टफोन में एक अकाउंट को चला सकते हैं और इसके लिए प्राइमरी डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी। लाॅग आउट फीचर की मदद से यूजर्स जिस डिवाइस में से चाहें तो अपना अकाउंट लाॅग आउट कर सकते हैं। इसके आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में आम यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने सिर्फ वेब वर्जन में लॉग आउट का फीचर दिया हुआ है। जाहिर है इस नई सुविधा के बाद वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना और दिलचस्प हो जाएगा.