व्हाट्सएप ने 15 मई का डेडलाइन आगे बढ़ाया

 08 May 2021  1419

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा। इससे पहले व्हाट्सऐप ने कहा था कि सभी यूजर्स को 15 मई 2021 तक नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करनी होगा। यदि कोई यूजर्स ऐसा नहीं करता है तो कंपनी उसे कुछ दिनों तक नोटिफिकेशन देगी और फिर अकाउंट को डिलीट कर देगी। एक बार डिलीट हुए व्हाट्सऐप अकाउंट को दोबारा एक्टिव नहीं किया जा सकेगा। व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी को लेकर अपने ब्लॉग पर भी अपडेट किया है। इससे पहले  व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना था और ऐसा नहीं करने पर अकाउंट को बंद कर दिया जाता।  व्हाट्सएप के इस ऐलान के बाद इसका हर तरफ विरोध किया जाने लगा। इतना ही नहीं बल्की व्हाट्सऐप के यूजर्स भी सिग्नल एप्प और टेलीग्राम जैसे अन्य विकल्प तलाशने लगे। इसी को देखते हुए कंपनी की तरफ से इसकी डैडलाइन बढ़ाने का फैसला लिया गया। व्हाट्सएप के प्रवक्ता के ने कहा कि अगर आप 15 मई तक  व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं, तो भी आपका अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों के मन में काफी भ्रम है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। जब तक व्हाट्सएप को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर नहीं कर लिया जाता है, तब तक के लिए डैडलाइन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि व्हाट्सएप जारी सूचना से यूजर्स ने राहत की सांस ली है।