यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरकर बच्चों समेत 13 की मौत
17 Feb 2022
638
संवाददाता/ in24 न्यूज़
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चल रहे चुनाव के बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यूपी के कुशीनगर (kushinagar) में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कई महिलाएं और बच्चे कुएं पर बने स्लैब के ऊपर आ गईं, जिसके बाद जर्जर अवस्था में स्लैब टूट गया और सभी लोग कुएं में गिर पड़े. घटना कुशीनगर जिले के नौरंगिया के स्कूल खास टोला में रात करीब साढ़े आठ बजे घटी.
बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं और युवतियां मटकोड़ (विवाह के पहले निभाई जाने वाली एक रस्म) के निकलीं थीं। उनके साथ बच्चे और किशोरियां भी थीं। नौ बजे मटकोड़ के बाद लौट रहे सभी लोग आगे कुएं के पास जमा हुए और नाच गाना शुरू हो गया। वहां कुएं के ऊपर एक स्लैब बना हुआ था, लेकिन रात होने के कारण यह बात किसी को पता नहीं चला. स्लैब पर भीड़ बढ़ गयी और वह टूटकर गिर गया और सभी लोग उसमे गिर पड़े. स्लैब टूटने के बाद कुछ ही देर में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर गांव के लोगों को हुई। भीड़ जुटी और लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गयी। इसके बाद एंबुलेंस के लिए 112 नंबर पर सूचना दी गयी। संपर्क मे देर हुई। रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य में भी बाधा सामने आई. हालांकि गांव वालों ने आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस और संबंधित विभाग वाले भी देर से पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की कि रात में करीब 9.30 बजे एंबुलेंस को 112 पर सूचना दी गयी। एंबुलेंस ने आने में काफी देर कर दी, जबकि पुलिस कुछ ही देर बाद पहुंच गयी। पुलिस ने अपनी गाड़ी से कुएं से निकाले गए महिलाओं व किशोरियों का अस्पताल भेजवाया। यदि एंबुलेंस समय से आ जाती को कई जानें बच सकती थी। डीएम एस.राजलिंगम ने कहा कि यह सभी जांच का विषय है।
सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी, इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड ने कुएं में पाइप के साथ पंप लगाया गया और कुएं के पानी को बाहर निकाला। इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में सभी महिलाएं, युवतियां, किशोरियां व बच्चे हैं।
हादसे की खबर सुनकर मौके पर सांसद विजय दुबे, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, डीएम एसपी के साथ डीआईजी कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना सीएम कार्यालय को दे दी गई। बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों के इलाज के लिए टीम लगाई गई है।
जिले के डीएम एस राजलिंगम ने बताय कि औरतें जहां नाच-गा रही थीं, वहां कुएं पर स्लैब 12 साल साल पहले लगा था। वह जमीन के बराबर में है। काफी लोग वहां बैठ गए थे। उन्हें नहीं पता था कि वहां कुआं या स्लैब होगा।