बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, हुआ चमत्कार

 17 Feb 2022  617
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) के कल्याण (kalyan) शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना कल्याण के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन (vithhalwadi railway station) पर घटी है. घटना के अनुसार एक व्यक्ति अपने सात साल के मासूम बच्चे के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गया. इस हादसे में जहां कथित व्यक्ति की मौत हो गयी तो वहीं उसका बच्चा चमत्कारिक रूप से सकुशल बच गया.
 
बताया जा रहा है कि उल्हासनगर के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद अंधाले अपने छह साल के बेटे स्वराज को लेकर विट्ठलवाड़ी स्टेशन पहुंचे. इसी दौरान मुंबई से पुणे जा रही डेक्कन एक्सप्रेस के सामने प्रमोद अपने बेटे स्वराज को लेकर कूद पड़े. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. ट्रेन की चपेट में आने से प्रमोद की तो मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन स्वराज सकुशल बच गया। घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और स्वराज को बाहर निकाला, जबकि प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याण के रुक्मिणीबाई अस्पताल भेज दिया गया। रेलवे पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें प्रमोद बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे कूदते हुए दिखाई दे रहा है. इस घटना में बच्चे के सकुशल बच जाने से लोग अचंभित है तो वहीं एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.