दहिसर में एलपीजी गैस हुई लीक, लगी आग

 22 Feb 2022  532
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के दहिसर (dahisar) इलाके में एलपीजी गैस (lpg gas) की वजह से आग लग गई. यह आग दहिसर पूर्व के एस.वी रोड पर स्थित रघुकुल इमारत के कंपाउंड में लगी. बताया जा रहा है कि महानगर गैस (mahanagar gas) की पाइप लाइन लीक होने की वजह से यह आग लगी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर महानगर गैस की एक टीम और दमकल कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग को काबू में किया। गनीमत इस बात की रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ.
 
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी एस वी सावंत ने बताया कि रघुकुल इमारत के कंपाउंड में महानगर गैस की पाइप लाइन बिछाई गई है और पाइप लाइन के बगल में ही कचरा जमा था. किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर कचरे में फेंक दिया, जिसकी वजह से कचरे में आग लग गयी और आग पाइप लाइन के रेग्युलेटर तक पहुंच गयी. जिसकी वजह से गैस लीक होने लगी और आग लग गयी. तो वहीं शिवसेना के वार्ड नं.6 के नगरसेवक हर्षद कारकर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने के लिए महानगर गैस की टीम और दमकल कर्मियों का आभार प्रकट किया।