मुंबई : अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर पुलिस ने की कार्रवाई

 26 Feb 2022  529
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई पुलिस (mumbai police) ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म के सेट पर कार्रवाई की है। उनकी फिल्म का यह सेट मलाड के मालवणी (malwani) इलाके के अंतर्गत आने वाले मढ में लगा था. बताया जा रहा है कि मढ़ के दाना-पानी समुद्री बीच पर अक्षय कुमार की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. लेकिन शूटिंग के दौरान कई वाहन अवैध तरीके से सड़क के किनारे पार्क किये गए थे, जिनमें 4 से 5 वैनिटी वैन, जनरेटर वैन, वाटर टैंकर सहित क्रू मेम्बरों की कार भी शामिल थी. यही नहीं, शूटिंग के चलते सड़क पर टेंट भी लगाया गया था जिसमे बाड़ी मात्रा में सामानों को रखा गया था. इन सब की वजह से सड़क ब्लॉक हो गयी थी जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद किसी ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को इस बारे में शिकायत कर दी. शिकायत मिलने ही मौके पर मालवणी पुलिस पहुंच गयी और सड़क पर खड़े सभी वाहनों को लॉक कर दिया, साथ ही सभी वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की. हालांकि तब तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग करके जा चुके थे. इस बारे में मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र शिंदे ने कहा कि पुलिस को ट्वीट के जरिए अवैध पार्किंग की जानकारी दी गई थी। शूटिंग के समय अवैध रूप से गाड़ियों को सड़क के किनारे पार्क किया गया था, जिससे सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो गयी थी. इस वजह से आने जाने वालों को भी परेशानी हो रही थी... जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मालवणी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई की. पुलिस का कहना है की फिल्म की शूटिंग और गाड़ियों की पार्किंग के लिए किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी.