मुंबई के जुहू बीच पर उकेरी बाबा भोलेनाथ की मूर्ति

 01 Mar 2022  709
 
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
महाराष्ट्र के जेजुरी का खंडोबा मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है, यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. भगवान खंडोबा का यह मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है, जहां महाशिवरात्रि के मौके पर देवाधिदेव महादेव के मंदिर में पहुंचकर एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले (ncp mp supriya sule) ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया और भूगर्भ में जाकर वहां मौजूद गुप्त लिंग की भी उन्होंने पूजा अर्चना की.
 
आपको बता दें कि जेजुरी के खंडोबा मंदिर में तीन तरह के गुप्त लिंग है, जो शिवरात्रि के मौके पर ही लोगों को दिखाई देते हैं और लोग बड़ी आस्था के साथ इन तीनों गुप्त लिंग का दर्शन करते हैं और उनकी बड़ी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते हैं. इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने खंडोबा मंदिर में पहुंचकर बड़ी भक्ति भाव के साथ शिव बाबा की पूजा अर्चना की. भगवान शिव के भैरव अवतार माने जाने वाले खंडोबा के इस मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि पर पड़ा उत्सव आयोजित किया जाता है, इस मंदिर में हल्दी से रंग खेलने की पुरानी परंपरा है.
 
तो वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया. देर शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ बाबा भोलेनाथ के दर्शन करती और शिव लिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आये. इसी कड़ी में मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में स्थित म्हाडा के महाडेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई दिखी. शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष पूजा का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि की मान्यता बेहद प्राचीन है, फाल्‍गुन मास की चतुर्दशी की शिवरात्रि सबसे खास होती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा जो भी इंसान सच्चे मन से करता है, बाबा भोलेनाथ उसकी मनोकामना अवश्य पूरा करते हैं।
 
 
महाशिवरात्रि की मान्यता बेहद प्राचीन है, इस दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. महाशिवरात्रि श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अलग अलग तरीके से करते हैं। इसी कड़ी में मुंबई के जुहू बीच पर एक मूर्तिकार ने रेत और समुद्र के पानी से बाबा भोलेनाथ की मूर्ति उकेर कर भगवान भोलेनाथ की मनमोहक छवि प्रस्तुत की. इस छवि को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं.