उल्हासनगर में आग लगी, कोई हताहत नहीं
01 Mar 2022
526
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब कैंप क्रमांक चार के अंतर्गत आने वाले वीर तानाजी नगर परिसर में अचानक आग लग गयी. यह आग वीर तानाजी नगर परिसर में स्थित एक कपडे की फैक्ट्री में लगी, जहां जींस की पैंट बनाने का काम होता था. आग से उठने वाले धुएं से पूरा इलाका सराबोर हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाने का सिलसिला शुरू हुआ. और करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद, आग को किसी तरह से काबू में किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. यह आग सुबह करीब 7 बजे लगी, उस समय कारखाना बंद था. जिसकी वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई. लेकिन जहां आग लगी वहाँ पैमाने पर कपड़े रखे गए थे, इसलिए कुछ ही क्षणों में आग पूरी तरह से भड़क उठी जिसकी वजह से ये आग काफी तेज गति से फैलती चली गयी, वहीं उक्त फैक्ट्री में रखे कपडे के रोल और मशीने पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गई. यह फैक्ट्री ओमप्रकाश प्रजापति नाम के व्यक्ति की है. उन्होंने बताया कि आग की वजह से उनका लाखों रूपये का नुकसान हो गया. आपको बता दें कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को ही मुंबई के कांजुरमार्ग में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगी थी. जिसके बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।