मुंबई : पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

 02 Mar 2022  663
संवाददाता/in24 न्यूज़
पिछले कुछ समय से देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मुंबई सहित महाराष्ट्र में भी कोरोना (Maharashtra Corona Updates) के केसों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार लगातार कड़ाई में ढील दे रही है. इन सब के बीच एक बार फिर से राज्य सरकार की तरफ से मुंबई में पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। बता दें कि इसके पहले कोरोना मामलों के कम होने के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बीएमसी ने सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का ऐलान किया था। जिसके बाद बीएमसी कमिश्नर ने सर्कुलर जारी कर 2 मार्च, 2022 से मुंबई में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों, जूनियर कॉलेजों को खोलने की हरी झंडी दी थी।