आदिवासी बच्चों के लिए 'ऑल प्ले अ कार्निवाल ऑफ जॉय' कार्यक्रम का आयोजन

 08 Mar 2022  510
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
मुंबई के बोरीवली में स्थित गोराई क्षेत्र के मनोरी इलाके में अथर्व फ़ाउंडेशन की तरफ से एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नाम रखा गया 'ऑल प्ले अ कार्निवाल ऑफ जॉय'. इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन खास तौर पर  आदिवासी बच्चों के लिए किया गया. जिसमे लगभग 150 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्थानीय बीएमसी फूटबाल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का यह फिनाले था, जहां बच्चों के अलावा उनके घर वालों ने भी उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई के लिए बोरीवली के विधायक सुनील राणे, मराठी फिल्मों के हास्य अभिनेता अरुण कदम, अथर्व फ़ाउंडेशन की वाइस चेयरमैन वर्षा राणे, बॉलीवुड फिल्मों में विलेन  की भूमिका निभाने वाले प्रदीप काबरे और पूर्व नगरसेवक शिवानंद शेट्टी उपस्थित रहे.
 
 
बता दे कि आदिवासी बच्चे आगे बढ़ सकें, उनके अंदर छुपी हुई कला को बाहर लाने और एक मंच देने के उद्देश्य से अथर्व फाउंडेशन कई सालों से प्रयासरत है जिसके सहयोग से उन्हें नाटक और थिएटर की कला का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, वो भी पूरी तरह से निशुल्क। अथर्व फ़ाउंडेशन की तरफ से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन कोरोना काल में तमाम पाबंदियों को देखते हुए इसका आयोजन नहीं हो पाया था. 
 
 
इस बारे में अथर्व फाउंडेशन की वाइस चेयरमैन वर्षा राणे ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर साल करीब 100 से लेकर 150 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है. इस बार भी करीब 100 बच्चों को ट्रेनिंग दी गयी. उन्होंने कहा कि इन आदिवासी बच्चों में नाटक और नाट्य कला की प्राचीन कला विकसित हो सके, इसी मकसद  साथ 'ऑल प्ले ए कार्निवाल ऑफ जॉय' का  आयोजन किया जाता है। वर्षा राणे की यदि मानें तो, इन बच्चों के बीच केवल नोटबुक, कपड़े और अन्य उपहार बांटना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्कूली शिक्षा के अलावा बच्चों को कला से जुड़ी बुनियादी चीजों का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।