महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए MBMC की सराहनीय पहल
09 Mar 2022
470
संवाददाता/ in24 न्यूज़
विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने शहर की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने महापौर निवास को महिला भवन में तब्दील कर दिया है. जिसका उद्घाटन किया मीरा भाईंदर शहर की प्रथम नागरिक ज्योत्स्ना हसनाले ने. इस दौरान मीरा-भाईंदर शहर के मनपा आयुक्त दिलीप ढोले समेत शहर की कई जानी मानी महिलाएं मौके पर मौजूद रही. इस महिला भवन में उन बालिकाओं प्रशिक्षित किया जायेगा जो कंपटीशन के एग्जाम की तैयारी कर रही है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वो परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रही हैं, ऐसी बालिकाओं को आईटी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके अलावा जो महिला स्वयं रोजगार के तहत खुद आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, ऐसी महिलाओं को मेहंदी, वेब डिजाइनिंग, ज्वेलरी इमिटेशन जैसे कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यही नहीं, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों और महिलाओं को जुडो-कराटे जैसी कला का प्रशिक्षण भी महानगरपालिका की तरफ से दिए जाने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार शहर की सभी महिलाएं रोजाना इस महिला भवन में आकर प्रशिक्षण ले सकती हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं. साथ ही विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महानगर पालिका की तरफ से मिला यह तोहफा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के मार्ग पर एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।