हर छात्र का सपना होता है कि वह पढ़ लिख कर प्रतियोगी परीक्षा में बैठे और पास होकर आला अधिकारी बने. लेकिन कई छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ने लिखने में होशियार तो होते हैं लेकिन इसके बावजूद उनका सपना पूरा नहीं होता, क्योंकि उसके लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन समय पर नहीं मिल पाता. इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले कर्जत तहसील में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. इस मार्गदर्शन शिविर में जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र कल्याणकर, तहसीलदार विक्रम देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय लगारे, उप तहसीलदार सुधाकर राठौड़ और समूह विकास अधिकारी चंद्रकांत सेबल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा इस मार्गदर्शन शिविर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कई छात्र और छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम के दौरान विजय लगारे, सुधाकर राठौड़ और चंद्रकांत सेबल ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और उनके पाठ्यक्रमों के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया, साथ ही अपना अनुभव भी उन्होंने छात्रों से साझा किया.