आग की दो घटनाओं में कई वाहन जलकर खाक

 14 Mar 2022  469

संवाददाता/in24 न्यूज़   

महाराष्ट्र के पालघर जिले में आग लगने की दो घटनाएं सामने आयी है जिसमे पहली घटना बोइसर इलाके की है जहां सुबह के समय सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूल बस में अचानक आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह बस में लगी आग को बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली. जबकि आग लगने की दूसरी घटना पालघर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में घटी, जहां पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई अन्य दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. लेकिन आग की चपेट में आने से कई दो पहिया वाहन जलाकर ख़ाक हो गई. ये आग कैसे लगी है इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है.पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.