1993 बम ब्लास्ट पीड़ित कीर्ति अजमेरा को है मुआवजे का इंतजार

 14 Mar 2022  822
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
मुंबई में साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके की घटना को लगभग 29 साल बीत चुके हैं. आज भी दिल दहला देने वाले उस मंजर को याद करते हैं तो मन कचोट उठता है.इस सिलसिलेवार बम धमाके में कई लोग काल की गाल में समा गए और कई संपत्तियां पूरी तरह से तबाह हो गई.लेकिन जो लोग इस घटना में घायल हुए उनके जख्म पर आज तक मलहम नहीं लग पाया।आज भी उनके जख्म ताजा है. जिनमे से एक कीर्ति अजमेरा भी हैं।  जो बम धमाके की घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनके शरीर पर 40 से अधिक बार ऑपरेशन हो चुका है. आज भी कीर्ति अजमेरा के शरीर का दाहिना हिस्सा दर्द करता है, उनके शरीर से कांच के टुकड़े अभी भी निकल रहे हैं. कान के पर्दे उनके काम नहीं करते, जिससे सुनने में भी कीर्ति अजमेरा को भारी तकलीफ होती है.12 मार्च 1993 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सामने बम फटने से कीर्ति अजमेरा बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, हालांकि इस दौरान उनकी जान बाल-बाल बच गई.सरकार द्वारा सीरियल बम विस्फोट के तुरंत बाद घोषित की गई मुआवजे की राशि अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है. जबकि कीर्ति अजमेरा के इलाज में 40 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुके है.अजमेरा ने उम्मीद जताई है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि किसी दिन उनके दरवाजे पर दस्तक देगा, जो उनके मुआवजे के बारे में उनसे बात करेगा।