मुंबई पुलिस ने की लोगों से त्योहार को राजनीतिक रंग न देने की अपील
14 Mar 2022
479
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई में शिवजयंती, होली और बड़ी रात के रूप में मनाये जाने वाले शबे बारात जैसे त्योहारों के एक साथ आने पर मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक त्योहारों को लोग धार्मिक तरीके से ही मनाएं इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश ना करें। मुंबई पुलिस के लॉ एंड आर्डर जॉइंट सीपी विश्वास नांगरे पाटिल ने बड़ी विनम्रता के साथ ये सभी से आवाहन किया है कि धार्मिक कार्यक्रमों में राजनीति को ना लाएं। इसी से संदर्भित एक कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के क़ुरार विलेज पुलिस स्टेशन में आयोजित किया गया, जिसमे मोहल्ला कमिटी के माध्यम से पुलिस ने लोगों से धार्मिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.मोहल्ला कमिटी के सैकड़ों सदस्यों की मौजूदगी में कुरार पुलिस स्टेशन के पीआई प्रसाद पितले और क्राइम पीआई चालके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले सभी त्योहारों जैसे होलिका दहन, बसंत पंचमी, निमित्त धूलि वंदन, शिवजयंती और शबे बारात यानि बड़ी रात के निमित्त सभी जाति धर्म के लोग आपसी तालमेल के साथ शांति पूर्वक त्योहार मनाए और कानून सुव्यवस्था बनाये रखें. इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें संदिग्ध नजर आता है तो इसकी तत्काल सूचना वे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दें ताकि समय रहते उन पर शिकंजा कसा जा सके. क़ुरार विलेज पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई चालके की यदि माने तो आज कल सोशल मीडिया के जरिये साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इसके माध्यम से महंगी वस्तु को सस्ते में बता कर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट किये जा रहे ऐसे भ्रामक पोस्ट से बचे. वहीं मुस्लिम समाज मे बड़ी रात एक विशेष महत्त्व है इसे शबे बारात के रूप में मनाया जाता है, जिसके माध्यम से मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों से मिलते है, उन्हें याद करते है, ऐसे में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्वों की भी कमी नही है, जो रात में लोगों को परेशान करने का काम करते है, पुलिस ने ऐसे सामाजिक तत्वों से सावधान रहने की लोगों से अपील की है.