महाराष्ट्र में एसएससी बोर्ड की परीक्षा शुरू
16 Mar 2022
569
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है.इसमें खास बात यह है कि दसवीं कक्षा की परीक्षा इस बार ऑफलाइन प्रणाली से ली जा रही है.सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को सेनेटाइज करने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. सिर्फ मुंबई से सटे ठाणे जिले की बात करें, तो यहां से एक लाख 22 हजार 269 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे हैं.फिजिकली इन्हें परीक्षा देने का मौका दो सालों के बाद मिल रहा है, दो सालों में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे.विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में आगे की कक्षा में प्रमोट करते हुए उतीर्ण कर दिया गया, जिसकी वजह से उन्हें ऑफलाइन परीक्षा देने का मौका नहीं मिल पाया। बहरहाल एसएससी बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.