एसी में लगी आग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
08 Apr 2022
958
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौत कब और किस रूप में सामने आ जाये ये कोई नहीं जानता! कर्नाटक के विजयनगर जिले के मरियम्मनहल्ली गांव में शुक्रवार तड़के एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने से घर में आग गई जिसमें एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वेंकट प्रशांत (42), उनकी पत्नी डी. चंद्रकला (38), उनके बेटे अद्विक (6) और बेटी प्रेरणा (8) के रूप में हुई है। घर में रहने वाला एक अन्य कपल भागने में सफल रहा। पुलिस के मुताबिक गैस रिसाव के बाद एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ। पुलिस ने बताया कि आग लगने से एसी में विस्फोट हो गया। घटना दोपहर 12.45 बजे की है। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और मृतकों की उनके कमरे में दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घर राघवेंद्र शेट्टी का था। उनकी पत्नी राजश्री ने आग पर ध्यान दिया और दोनों भागने में सफल रहे। उन्होंने मोबाइल फोन पर वेंकट प्रशांत को फोन किया और उन्हें बाहर निकलने को कहा। हालांकि, प्रशांत अपने परिवार को बाहर नहीं निकाल सके और देखते ही देखते ये हादसा हो गया।