संवाददाता/in24 न्यूज़
युनिक ब्लड मोटीव्हेटर्स का तीसरा वर्धापनदिन और राम नवमी के ऐतिहासिक दिन पर शिवाजी पार्क स्थित शिवाजी पार्क नागरिक संघ में युनिक ब्लड मोटिव्हेटर्स रक्तदाता परिवार की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया। इस रक्तदान शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के हाथों रक्तदान शिविर का उद्घाटन और रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और सन्मानचिन्ह दिया गया। रूग्ण मित्र जितेंद्र तांडेल की स्मृती को वंदन किया गया। रक्तदान को सफल बनाने में युनिक ब्लड मोटिव्हेटर्स के संस्थापक अध्यक्ष जय साटेलकर, सहसंस्थापक सचिव अमोल सावंत, संगठक मनीष सावंत, पूर्व नगरसेवक वीरेंद्र तांडेल, डॉ कृष्णा नाईक, विनोद साडविलकर, धनंजय पवार, किरण गिरकर, रमेश चव्हाण, प्रशांत म्हात्रे, गजानन नार्वेकर, जयराम नाईक, गणेश आमडोसकर, रामेश्वर खरुले, ऋषिकेश पाटील, निलेश कनगुटकर, किशोर केलसकर, विश्वास दाते, किरण म्हात्रे, सचिन खेतले, अमेय गिरकर, राजेश माणगावकर, लवू राणे, महेश जाधव, विराज गावडे, हेमेन्द्र नाईक, किरण पारसेकर, अभिषेक गोलतकर, कृष्णा कदम, अक्षता परुलेकर, सागर राणे, मंगेश ठाकूर, वैशाली राणे, वैशाली कदम, प्रदिप घाडी, सिद्धेश साटेलकर ने विशेष परिश्रम लिया| नायर अस्पताल रक्तपेढी के समाजविकास अधिकारी कांतीलाल पवार और टीम ने अच्छा प्रबंधन किया।