ऑफिस की मेन कुर्सी पर बैठा ज़हरीला सांप
13 Apr 2022
822
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद एक प्राइवेट ऑफिस में एक सांप घुस गया. शुक्र इस बात का रहा कि जिस समय ऑफिस में सांप घुसा, उस समय ऑफिस के सारे स्टाफ मौजूद नहीं थे पर जो लोग भी वहां मौजूद थे उनकी सांसे अटक गई.ऑफिस में मौजूद लोगों की माने तो, सांप पहले ऑफिस के केबिन के पार कार्पेट पर आकर खड़ा हुआ दिखाई दिया।उसके बाद वो सीधे ऑफिस के मेन चेयर पर चढ़ गया ,गनीमत रही कि जिस वक्त सांप ऑफिस में घुसा उस वक्त ऑफिस के अंदर कोई भी मौजूद नही था, वर्ना कोई बड़ी घटना हो सकती थी.ऑफिस की केबिन अंदर लगे सीसीटीवी में सांप की एक एक हरकत कैद हुई है, जिसे देख कर कोई दंग है