कुंए में कार गिरने से तीन की मौत
29 Apr 2022
520
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत का मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आया है। बता दें कि एक कुआं में कार के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर गोविंद नगर में बीती रात कुआं में कार गिरने से पिता सहित दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई हैं। शासकीय माध्यमिक शाला शिकारपुर राहतगढ में पदस्थ शिक्षक हिमांशु तिवारी अपने दो बच्चों बिट्टू (12) और ध्रुव (9) को लेकर घुमाने के लिये निकले थे। लौटते समय घर के समीप ही बिना मुंडेर के कुएं के पास कार रिवर्स करते समय कार कुएं में जा गिरी। जिससे तीनों लोगों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने देर रात तीनों शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इस हादसे से पूरे इलाके में मायूसी फ़ैल गई है।