प्रेमी ने होर्डिंग पर किया प्यार का इज़हार, प्रेमिका हो गई शादी को तैयार
20 May 2022
1074
संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्यार- मोहब्बत यूं तो बहुत लोग करते हैं और अपने-अपने तरीके से उकसा इज़हार करते हैं, मगर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक अनोखे प्यार और उसके इज़हार का मामला आया है। कोल्हापुर में एक प्रेमी ने ऐसी तरकीब अपनाई जिसके बाद उसकी प्रेमिका भी शादी से इनकार नहीं कर पाई. अपने पार्टनर के प्यार के इजहार से युवती इस कदर खुश हुई की वो तुरंत शादी के लिए तैयार हो गई. दरअसल कोल्हापुर के सौरभ कसबेकर और सांगली की उत्कर्षा एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने के बावजूद पिछले साल तक एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे. हालांकि, सौरभ उत्कर्षा को कॉलेज के दिनों से पहचानते थे और पसंद भी करते थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म होने के बाद सौरभ के परिवार ने उससे शादी को लेकर कहा कि अगर कोई लड़की पसंद हो तो वह बता दे. सौरभ ने बिना देरी किए परिजनों को उत्कर्षा के बारे में बताया. सौरभ का परिवार शादी के लिए मान गया और उत्कर्षा के घर शादी का प्रस्ताव भेजने का फैसला किया गया, लेकिन सौरभ अनोखे तरीके से उत्कर्षा को शादी के लिए प्रपोज करना चाहता था. करीब 4 महीने पहले से सौरभ का परिवार शादी के लिए उत्कर्षा के परिवार के संपर्क में था लेकिन उत्कर्ष को कुछ अलग करने की अनुमति शुरुआती दौर में उन्होंने नही दी. हालांकि जब उन्होंने सौरव के दिल की बात जानी तो उन्हें इजाजत दे दी. लड़की को भी प्रपोज करने का ये अनोखा तरीका बेहद पसंद आया. इसके बाद सौरभ ने सांगली-कोल्हापुर हाइवे पर होर्डिंग और बैनर लगवाया जिस पर अंग्रेजी में लिखा था 'मैरी मी उत्कर्षा' यानी की उत्कर्षा मुझसे शादी कर लो. यह होर्डिंग सांगली-कोल्हापुर सड़क पर कॉलेज जाने के रास्ते में ही लगाई गई थी जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कॉलेज के छात्रों ने ये तस्वीर और वीडियो अलग-अलग जगहों पर शेयर की जिसके बाद सौरभ की बात बन गई. उत्कर्षा को प्रपोज करने वाला यह अनोखा तरीका पसंद आया और वो शादी के लिए मान गई. फिलहाल दोनों परिवारों में शादी की तैयारी चल रही है. बता दें कि आगामी 27 मई को दोनों परिणय सूत्र में हमेशा के लिए बंधने वाले हैं.