मुंबई में बारिश का कहर लगातार जारी

 13 Jul 2022  381

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के अनेक राज्यों समेत महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं। वहीं वर्धा में कच्चा बना बांध टूट गया है, जिससे तीन गांवों में पानी भर गया है। पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश ने ने कहर बरपाया हुआ है। नदी-नाले, गांव-गलियों में बस चारों ओर बारिश और बाढ़ ही नजर आ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 12 से 14 जुलाई तक मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। महाराष्ट्र के अंदरुनी इलाकों में भी जमकर बारिश होगी। दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में बारिश का कहर कायम रहने वाला है। पिछले दो-तीन दिनों से मुंबई और ठाणे जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है। शाहपुर, मुरबाड, कल्याण-डोंबिवली में जोरदार बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। सड़कें कई जगहों में पानी के नीचे चली गई हैं। नदियों और नालों में पानी ओवर-फ्लो हो रहा है। वहीं ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की जान चली गई। इन पांचों लोगों के बाढ़ में बह जाने की खबर है। इनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोग लापता हैं। इन पांच लोगों में से एक महिला भी शामिल है। इसके आलावा नागपुर और नासिक में बारिश की वजह से हालत बेकाबू होते नज़र आ रहे हैं।