पुलिस और व्यापारी एसोसिएशन द्वारा निकाली गई तिरंगा रथयात्रा

 09 Aug 2022  723

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को लेकर भारत वासियों में जोश है, उत्साह है तो तिरंगे को लेकर उमंग भी दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि हर भारतीय हर घर तिरंगा अभियान में जी जान से जुड़ने लगा है. ऐसे में उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने बोरीवली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर निनाद सावंत और बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिस का मार्गदर्शन किया समाजसेवक व पुलिस मित्र मुकेश मेहता ने। यह तिरंगा यात्रा बोरीवली पुलिस स्टेशन से होकर कोरा केन्द्र तक पहुंची, जहां बैंड बाजे के साथ तिरंगा रथयात्रा निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया गया. इस तिरंगा यात्रा में बोरीवली पुलिस स्टेशन के सैकड़ों पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा व्यापारियों का एक शिष्ठ मंडल राष्ट्रगीतों और बैंड बाजे की धुन पर नाचता थिरकता नजर आए. इस मौके पर बोरीवली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत ने इस बात की जानकारी दी कि आजादी का अमृत महोत्सव कैसे मनाए और कब मनाए। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक जन जागृति के लिए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ताकि बोरीवली की जनता को हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति जागरूक किया जा सके.