धूमधाम से मनाई गई रोज मैनर इंटरनेशनल स्कूल की 75वीं वर्षगांठ
09 Sep 2022
356
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले सांताक्रूज़ पश्चिम में स्थित रोज मैनर इंटरनेशनल हाई स्कूल की परिकल्पना साल 1948 में की गई थी और आज इस स्कूल की बुनियाद रखे 75 साल बीत पूरे हो गए हैं. जहां एक तरफ भारत वर्ष को गुलामी की जंजीरों से आजादी मिले 75 साल पूरे हुए तो वहीं दूसरी और रोज मैनर हाई स्कूल ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने 75 साल सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए जिसके उपलक्ष में स्कूल के प्रांगण में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा 75 वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चूंकि आशीष शेलार के निर्वाचन क्षेत्र में ही स्थित है रोज मैनर हाई स्कूल, इसलिए बतौर स्थानीय विधायक उनका सम्मान किया गया. रोज मैनर हाई स्कूल एसबी और आईजीसीएसई से संबद्ध है.आज इस स्कूल को इंटरनेशनल लेबल की ख्याति मिल चुकी है, जिसमें बच्चों को आध्यात्मिक, नैतिक और भौतिक ज्ञान से शिक्षित किया जाता है ताकि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए उनकी अभिव्यक्ति का समन्वय हो सके.इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोज मैनर हाई स्कूल, जो अब रोज मैनर इंटरनेशनल स्कूल का प्रारूप ले चुका है.उस की 75 वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने विशेष रूप से स्कूल के ट्रस्टी, प्रबंधक और प्रिंसिपल को बधाई दी, इस मौके पर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल भी विशेष रूप से मौजूद रही, जो इस स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं.आपको बता दें कि रोज मैनर इंटरनेशनल स्कूल ने कई ऐसे मेधावी छात्र दिए हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल कर समाज को एक नई दिशा और एक नया आयाम देने का काम किया है.