छोटे कपड़े पहनकर नहीं कर सकते हैं अंधेरी के राजा का दर्शन
09 Sep 2022
839
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। मुंबई के प्रसिद्ध अंधेरी के राजा गणेश मंडल में भी मन्नतों के देवता बप्पा विराजे हैं। इस बार अंधेरी के राजा गुजरात के बड़ौदा में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस में विराजमान किया गया है। इस बार बप्पा के सिर पर दो करोड़ रुपये की कीमत का मुकुट पहनाया गया है। यह मुकुट तीन किलो सोने से बना हुआ है। मन्नत पूरी होने पर भक्तों द्वारा दिये सोने को पिघलाकर यह भव्य मुकुट बनाया गया है। अंधेरी के राजा का विसर्जन सबसे बाद में शंकाष्ठी के दिन होता है। अंधेरी का राजा मंडल इस बार दर्शन के लिए बनाए अपने खास नियमों को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. दरअसल इस बार मंडल में दर्शनार्थियों को छोटे कपड़े पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही श्रद्धालु न ही वहां पैसा चढ़ा सकेंगे. वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जैसे बन रहे पंडाल को देखने के लिए भी लोगों में खूब उत्सुकता है. यहां के राजा 14 दिन तक रखे जाते हैं. समिति के मार्गदर्शक यशोधर फणसे ने बताया कि इस साल अंधेरी के राजा की स्थापना को 57 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंडाल में दर्शन करने आने वालों से किसी भी प्रकार का धन या चढ़ावा नहीं लिया जाता है, सिर्फ नारियल चढ़ाने की अनुमति है साथ ही किसी भी खतरे से सुरक्षा के लिए मंडल ने इस साल पंडाल का 5 करोड़ 70 लाख रुपये का बीमा भी कराया है. वहीं समिति ने दर्शन आने वाले लोगों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित कर दिया है. कोई भी व्यक्ति छोटे कपड़ों में दर्शन नहीं कर सकता. जानकारी के अनुसार पंडाल और अन्य व्यवस्था के लिए 250 से ज्यादा वालंटियर तैनात होंगे। कोरोना महामारी के प्रतिबंधों की वजह से वह नहीं किया जा सका। वहीं समिति ने दर्शन आने वाले लोगों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित कर दिया है. कोई भी व्यक्ति छोटे कपड़ों में दर्शन नहीं कर सकता हैं.