पालतू डॉग को ढूंढकर लाने वाले को 15 हजार का इनाम देंगी लंदन की मैडम

 08 Oct 2022  386

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कई बार इंसानी रिश्ते के सामने जानवर का रिश्ता बेहद प्रभावी हो जाता है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही अजीबो गरीब  मामला सामने आया है, जहां एक पालतू डॉग को ढूंढकर लाने वाले को 15000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। यह घोषणा लंदन से आई युवती ने की है, क्योंकि अगस्त नाम का यह डॉगी 24 सितंबर से लापता है। अचानक से रहस्यमयी परिस्थितियों में अगस्त नाम का यह डॉग मेरठ के जिमखाना मैदान के निकट एक घर से गायब हो गया। अगस्त नाम का यह कुत्ता आठ साल का है। मेघा नाम की इस युवती ने दिल्ली के एक एनजीओ से यह कुत्‍ता गोद लिया था। आठ साल पहले मेघा दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक एनजीओ द्वारा सर्कुलेट हुई छोटे से पपी की एक तस्वीर देखी, जिसमें लिखा था कि जो इस डॉग को गोद लेना चाहे तो ले सकता है। बता दें कि इस खबर की मेरठ में जमकर चर्चा हो रही है।