सफलता का रास्ता"- कामयाबी की तरफ यूं बढ़ाएं कदम

 11 Oct 2022  550

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

मुंबई स्थित नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स की तरफ से छात्रों के लिए हाल ही में एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "सफलता का रास्ता" के तहत छात्रों और विशेषज्ञों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा प्रश्नों और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर चर्चा की। कार्यक्रम का नेतृत्व नारायण स्कूल की निदेशक पी शरणी मैडम ने किया। उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा के दौरान छात्रों के भीतर "द फियर फैक्टर" से निपटने में मदद करने के लिए छात्रों को गुरु मंत्र दिए। तो वहीं  सुश्री ज्योत्सना ने छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके बताए। साथ ही छात्रों का भविष्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया गया।  नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ पैनल के सदस्यों ने विषयों से संबंधित प्रश्नों और छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही यह भी बताया कि वे परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रश्न पत्र कैसे हल करें। छात्रों को लेकर नारायण ग्रुप द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय पहल कही जा सकती है।