पिता के निधन के बावजूद बेटियों ने दिया इम्तिहान
15 Mar 2018
1696
संवाददाता /in24 न्यूज़
एक तरफ परीक्षा चल रही थी दूसरी तरफ पिता की अंतिम यात्रा की तैयारी की जा रही थी. यह आलम था आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे पालघर जिले की जहां दो बहनों के लिए मंगलवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा । जिस पिताजी ने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया था वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। दोनों बहनों को अपने पापा के एक सपने को भी पूरा करना था। दोनों बहनों ने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए जीवटता का परिचय दिया और एचएससी भूगोल की परीक्षा दी। इस दौरान घर पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी। पालघर के तालझारी तालुका के धोंडीपाड़ा गांव के विनोद चौधरी की मंगलवार को मौत हो गयी। उनकी बेटियां दीपिका और पूजा चौधरी विनायक बी पाटिल कॉलेज में आर्ट्स की स्टूडेंट हैं। कॉलेज के स्टॉफ को जब विनोद चौधरी के निधन की खबर मिली तो वे उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी। उन्होंने दोनों बहनों को परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनका एक साल बर्बाद न हो। उनके परीक्षा देने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने भी दोनों बहनों के साहस की तारीफ की है।