पूरा बॉलीवुड आज ड्रग्स की चपेट में है : बाबा रामदेव

 16 Oct 2022  507

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ड्रग्स (Drugs)  की समस्या देश में बढ़ती जा रही है और इसी समस्या को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पहले भी कई बार आमिर खान से लेकर सलमान खान और बॉलीवुड (Bollywood) पर  चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। बाबा रामदेव शनिवार को मुरादाबाद में हुए आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने नशे पर वार करते हुए सबसे पहले बॉलीवुड पर निशाना साधा। बाबा रामदेव ने कहा कि बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स ड्रग्स लेते हैं और पूरी फिल्म इंडस्ट्री इसकी चपेट में है। बाबा रामदेव ने दावा किया कि सलमान खान भी ड्रग्स लेते हैं।समागम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शाहरूख खान का बेटा ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़ा गया था और वह जेल भी गया। सलमान भी ड्रग्स लेता है। लेकिन आमिर ड्रग्स लेता है या नहीं, यह पता नहीं। पूरा बॉलीवुड आज ड्रग्स की चपेट में है। रामदेव ने आगे कहा कि एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन छह महीने बाद आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। बता दें कि बाबा रामदेव के बयान के बाद अबतक बॉलीवुड से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।