सोलापुर में योग शिविर का आयोजन

 21 Mar 2018  1801

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के सोलपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि परिवार की तरफ से किया गया था इस मौके पर योगुरु बाबा राम देव ने योग शिविर में भरी संख्या में मौजूद लोगों को योग का अभ्यास कराया 

इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ड्रीमगर्ल 

हेमा मालिनी 

और सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थे इस दौरान मुजूद इन मेहमानों ने भी  योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग का अभ्यास किया। सोलापुर में आयोजित इस योग शिविर में महिलाओं के लिए विशेष योगस्पर्धा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें योग को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया  इस मौके पर हेमा मालिनी 

ने योग से आम जीवन में होने वाले फायदे गिनाए। 

 

वहीँ योग शिविर में मजूद अमृता फडणवीस ने भी स्वच्छता को लेकर राज्य सरकार के उठाए गए क़दमों के बारे में लोगों को बताया और सच्छाता को लेकर जागरूक होने की बात कही।