मीरा भायंदर में कोर्ट शुरू करने की मांग को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन
31 Oct 2022
498
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
मुंबई सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले मीरा रोड इलाके में अदालत शुरू करने की मांग को लेकर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई साल पहले मीरा भायंदर में स्वतंत्र न्यायालय का प्रस्ताव पास किया गया था. जिसके बाद अदालत की इमारत का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया था. इमारत बनकर तैयार है लेकिन पिछले कई सालों से विभिन्न समस्याओं के चलते अदालत की शुरुआत नहीं हो सकी है.जिसे शुरू करने की मांग को लेकर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एच आर शर्मा सेक्रेटरी सईद अनवर उपाध्यक्ष एसपी श्रीवास्तव और कोषा अध्यक्ष डीडी पटेल के नेतृत्व में मीरा रोड में न्यायालय शुरू करने की मांग को लेकर विरोध वकीलों ने जमकर आंदोलन किया। इस मौके पर वकीलों ने कहा कि बजट के अभाव में पिछले 6 सालों से कोर्ट का बाकी निर्माण कार्य अटका हुआ है.जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि मीरा भायंदर शहर में 6 पुलिस स्टेशन है जहां रोजाना कई मामले दर्ज होते हैं जिनकी सुनवाई के लिए वकील आम जनता और पुलिस को ठाणे की कोर्ट में जाना पड़ता है वकीलों ने कहा कि मीरा भायंदर में अदालत शुरू होने से इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी.प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सरकार और संबंधित विभागों से इस मुद्दे पर ध्यान देने और कोर्ट को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है वही प्रदर्शनकारी वकीलों से मुलाकात करने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वे राज्य सरकार से बातचीत करेंगे.....