एक ही परिवार के छह लोगों की ज़िंदा जलने से मौत
17 Dec 2022
481
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तेलंगाना (Telangana) से एक दर्दनाक और हैरान करनेवाली खबर सामने आई है। यहां के मंचेरियल (Mancherial) में मंदामरी मंडल (Mandamari Mandal) के एक घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। घर के मालिक 50 साल के शिवय्या, उनकी 45 साल की पत्नी पदमा, पद्मा की बड़ी बहन की 23 साल की बेटी मौनिका, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला इस भयंकर हादसे का शिकार हुईं। मंदामरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बता कि शिवय्या अपनी पत्नी पद्मा मंदमरी मंडल के साथ वेंकटपुर में अपने घर पर रहते थे। दो दिन पहले पद्मा की भतीजी मौनिका दो बेटियों और शांतैया नाम की एक महिला के साथ आई थी और उसी घर में रह रही थी।रात 12 से 12:30 बजे के बीच पड़ोसियों ने शिवय्या के घर से आग की लपटें निकलती देखीं, उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि जब तक हम पहुंचे पूरे घर में आग लग चुकी थी और सभी 6 लोग जिंदा जल गए थे। जानकारी के मुताबिक घर में मौजूद कुल 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।