वन विभाग की चौकी में बस घुसी

 19 Dec 2022  770

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वन विभाग के चौकी में घुसने से उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल (Lalkuan Century Paper Mill) की एक बस सुबह-सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सेंचुरी पेपर मिल के कर्मी मौजूद थे। इसमें कई लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सेंचुरी पेपर मिल की स्टाफ बस हल्द्वानी से मिल कर्मियों को लेकर लालकुआं की तरफ जा रही थी कि तभी नेशनल हाईवे 109 पर अनियंत्रित होकर डिपो न. 4 के पास वन विभाग की चौकी में जा घुसी। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वन विभाग की चौकी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। हालांकि वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद राह चलते लोगों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में मौजूद लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मौके पर सेंचुरी पेपर मिल की एंबुलेंस समेत पेपर मिल प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और आगे की कार्रवाई शुरू है।