महिलाओं को सशक्त बनाना एकता मंच का मुख्य उद्देश्य - अजय कौल

 22 Dec 2022  1262

संवाददाता/in 24 न्यूज़।  

आर्थिक राजधानी मुंबई की महिलाओं को सशक्त और स्वरोजगार की तरफ अग्रसर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं है.सामाजिक संस्था एकता मंच और त्रिशूल संस्था। जो अंधेरी पश्चिम समेत मुंबई की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने के काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं. संस्था द्वारा महिलाओं को हुनर के साथ रोजगार प्रदान करने के गुण सिखाए जाते हैं.दरअसल दोनों ही संस्थाओं के साझा प्रयास से अंधेरी के अलग-अलग इलाकों में टेलरिंग मेहंदी और ब्यूटीशियन की क्लासेस चलाए जा रहे हैं. जहां महिलाओं को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. बता दें कि इस क्षेत्र से जुड़ी कई शिक्षिका इस संस्था के साथ जुड़ी हुई है और वे सभी उम्र की महिलाओं को शिक्षा प्रदान कर रही हैं। इस विशेष अभियान के तहत बीते कुछ महीनों में तीन सौ से चार सौ महिलाओं को मुफ्त में  सिलाई, बुनाई और मेहंदी लगाने के कार्य सिखाए गए हैं. वही कोर्स पूरा होने के बाद इन सभी महिलाओं को एकता मंच और त्रिशूल की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं.

अंधेरी पश्चिम स्थित सीडब्ल्यूसी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन कर इन महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है..इस दौरान एकता मंच के कार्यों का लेखा जोखा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक नया कैलेंडर भी जारी किया गया है. जिसमें नए भारत और सशक्त भारत की तस्वीर दिखाई देती है.कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने कहा कि एकता मंच के संस्थापक और सीडब्ल्यूसी स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कौल  के प्रयासों के चलते आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां हमें किसी पर भी निर्भर होने की जरूरत नहीं है महिलाओं ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस तरह से एकता मंच और अजय कौल ने मदद की है वह अमूल्य है. जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित हुई सभी युवती और महिलाओं ने दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों और शिक्षकों का  आभार जताया.महिलाओं ने कहा कि आज हम इस संस्था की मदद से इस काबिल हो गए हैं कि हमें किसी पर निर्भर होने की जरुरत नहीं है.हम खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं. इस दौरान एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल ने कहा कि हमारा प्रयास इस शहर और देश की जरूरतमंद महिलाओं को मदद करना है ताकि वे अपने जीवन की कठिनाइयों को आसानी से पार कर सकें.उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज और देश का निर्माण तभी हो सकता है जब वहां की महिलाएं पूरी तरह से सशक्त होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर आने वाले समय में भी उनकी संस्थाओं की तरह से कई बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे.