महाराष्ट्र में कोरोना के 32 नए मामले आने के बाद मचा हड़कंप

 26 Dec 2022  852

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख 36 हजार 511 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। इनमें से सबसे अधिक 12 मामले मुंबई में दर्ज किए गए. वहीं प्रदेश में 20 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79,87,948 तक पहुंच गया. इस दौरान किसी की मौत होने की खबर नहीं है. रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक मामले मुंबई में मिले हैं. इसके अलावा पुणे में 11, नागपुर में पांच और अकोला में चार मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि लातूर, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक इलकों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.महाराष्ट्र में अब 148 सक्रिय मामले हैं. इनमें से मुंबई और पुणे में क्रमशः 50 और 42 मामले हैं. राज्य में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने की दर 98.17 फीसदी है,जबकि मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार की सलाह पर नए मिलने वाले सभी मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है. इसलिए नए मामलों को आगे की जांच के लिए मुंबई और पुणे की प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है. जबकि राज्य में ठीक होने की दर 98.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।