नए साल पर साईं भक्तों ने किए करीब 18 करोड़ रुपए का दान
07 Jan 2023
543
संवाददाता/in24 न्यूज़।
नए साल और क्रिसमस के मौके पर साईं भक्तों ने दिल खोल के दान किया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में साईं बाबा मंदिर पर हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लाखों की तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालु साईं बाबा के दरबार में जमकर दान देते हैं। साईं ट्रस्ट ने साल 2022 में मिले कुल दान की जानकारी साझा की है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, 2022 में साईं मंदिर को 400 करोड़ से अधिक का दान मिला है। नववर्ष अवसर के पिछले कुछ दिनों में आठ लाख से अधिक भक्तों ने शिरडी मंदिर में दर्शन किए श्री साई मंदिर ट्रस्ट के सीईओ राहुल जाधव के मुताबिक कुल 400 करोड़ 17 लाख 64 हजार 201 रुपये बीते साल दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। जबकि 25 दिसंबर से दो जनवरी 2023 तक के 17 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि का दान आया। 400 करोड़ से अधिक के चढ़ावे में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये सीधे दान पेटी में आए।और इसके अलावा दान काउंटर पर कटवाई जाने वाली रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये दान मिले। ट्रस्ट को ऑनलाइन पेमेंट, मनी ऑर्डर, चेक आदि के माध्यम से 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये की राशि दान में मिली। इसमें सोने, चांदी आदि के आभूषणों का मूल्य भी शामिल है। 2022 में साईं बाबा को 26 किलो से अधिक सोना मिला। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक थी। 330 किलोग्राम से अधिक चांदी मिली, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये थी।
कोविड संबंधी प्रतिबंधों में पूरी छूट मिलने के बाद से 2022 में साईं मंदिर में भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह से प्रतिदिन 1 लाख से अधिक भक्त मंदिर में आ रहे हैं। 31 दिसंबर को मंदिर पूरी रात खुला रहा क्योंकि दर्शनार्थियों की संख्या इतनी थी, कि मंदिर बंद नहीं किया जा सका। भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले इस चढ़ावे का इस्तेमाल मंदिर ट्रस्ट जनहित के कामों में करता है। सीईओ राहुल जाधव ने कहा कि, ट्रस्ट मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर भी खर्च करता है और सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में हम क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए धन का उपयोग करते हैं। एसएसएसटी ने राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये का दान दिया था। पिछले महीने ही शिरडी के श्री साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट को पिछले तीन साल में लगाए गए 175 करोड़ रुपये के आयकर भुगतान से छूट दी गई है।