उत्तर प्रदेश - पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरे का प्रकोप जारी, विजिबिलिटी जीरो
09 Jan 2023
658
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है.आज भी घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जगह जीरो परसेंट विजिबिलिटी बनी हुई है.दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चल रही है. फॉग की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे की ओर से हर रोज प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनें शामिल होती हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में शीतलहर का कहर आज भी ऐसा ही रहेगा. घने कोहरा छाया रहेगा. वहीं मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में शुक्रवार को भी कंपकंपाने वाली सर्दी जारी रही. आज और कल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं. नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस रविवार को 10 घंटे देरी से पहुंची. आईआरसीटीसी ने 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रति यात्री की दर से ₹1 लाख 10 हज़ार का रिफंड दिया है. प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोहरे के कारण निरस्त की गई ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू होगा. प्रयागराज संगम समेत कई ट्रेनें 12 जनवरी से 20 जनवरी के बीच दोबारा संचालित की जाएगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन अधिक ट्रेनों का संचालन के साथ प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों का स्टॉपेज भी देगा.अयोध्या अपने न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के साथ फिर प्रदेश में सबसे सर्द स्थान रहा. आज भी 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा ,बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, उन्नाव और कानपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 487 ट्रेन और 33 विमान लेट हैं और 88 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.दिल्ली एयरपोर्ट ने रविवार को भी यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया था. बताया गया है कि एयरपोर्ट पर 30 से ज्यादा घरेलू विमानों के टेक ऑफ में देरी हुई है, वहीं 12 अलग-अलग शहरों से आने वाले 10 से ज्यादा विमानों की लैंडिंग में समस्या आई.कोहरे में सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे ने पटरियों की निगरानी बढ़ा दी है. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की लाइनों की देखरेख करने वाले पेट्रोलमैनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आधारित ट्रैकर दिए गए हैं. ठंड को देखते हुए पेट्रोलमैनों को किट भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें और भी चीजें शामिल हैं.